प्रत्याशी पहुंचे डोर-टू-डोर, मांगा वोट
प्रत्याशी पहुंचे डोर-टू-डोर, मांगा वोट गोला/सोनडीमरा. भोंपू का शोर थमने के बाद गोला के विभिन्न प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से मिल कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. बरियातू पंसस उम्मीदवार जलेश्वर महतो ने घर-घर पहुंच कर जोड़ा चप्पल छाप में वोट देने की अपील की. इसके अलावा नावाडीह पंचायत के मुखिया […]
प्रत्याशी पहुंचे डोर-टू-डोर, मांगा वोट गोला/सोनडीमरा. भोंपू का शोर थमने के बाद गोला के विभिन्न प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से मिल कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. बरियातू पंसस उम्मीदवार जलेश्वर महतो ने घर-घर पहुंच कर जोड़ा चप्पल छाप में वोट देने की अपील की. इसके अलावा नावाडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी एतवरिया देवी ने लोगों से मिल कर टेलीविजन छाप में वोट देने की अपील की. सरगडीह पंचायत मुखिया प्रत्याशी केशरिया हरिशंकर महतो ने कैंची छाप में वोट देने की अपील की. कोरांबे पंचायत मुखिया प्रत्याशी रंजीत बेदिया ने हारमोनियम छाप में वोट देने की अपील की. ऊपरबरगा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी जीतलाल टुडू ने मतदाताओं से मिल कर कैंची छाप में वोट देने की अपील की. इसी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी लोगों से मिल कर हेलमेट छाप में वोट देने की अपील की. उधर, संग्रामपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुमती देवी ने लोगों से मिल कर हेलमेट छाप में वोट देने की अपील की.