पुष्पा ने किया जनसंपर्क
पुष्पा ने किया जनसंपर्क 21बीएचयू-35-पुष्पा देवी.भदानीनगर. सांकी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी पुष्पा देवी ने अरमादाग, सांकी आदि गांवों के विभिन्न टोलों में जनसंपर्क अभियान चला कर वोट देने की अपील की है. पुष्पा ने कहा है कि चुनाव जीतने के बाद अपने पंचायत के चहुंमुखी विकास करने में मैं अग्रणी भूमिका निभाऊंगी. एक बार आप […]
पुष्पा ने किया जनसंपर्क 21बीएचयू-35-पुष्पा देवी.भदानीनगर. सांकी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी पुष्पा देवी ने अरमादाग, सांकी आदि गांवों के विभिन्न टोलों में जनसंपर्क अभियान चला कर वोट देने की अपील की है. पुष्पा ने कहा है कि चुनाव जीतने के बाद अपने पंचायत के चहुंमुखी विकास करने में मैं अग्रणी भूमिका निभाऊंगी. एक बार आप मुझे जरूर मौका दें. अभियान में अर्जुन बेदिया, कृष्णा बेदिया, लहसन बेदिया, हेमलाल ठाकुर, रामरतन बड़ाइक, बिहारी बड़ाइक आदि शामिल थे.