फोटो जायेगा….प्रशासन व सीसीएल के बीच सामंजस्य जरूरी : जयंत

फोटो जायेगा….प्रशासन व सीसीएल के बीच सामंजस्य जरूरी : जयंतविकास कार्यों की समीक्षा को लेकर सीसीएल अधिकारियों के साथ केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा की बैठक योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी तरीके से हो21बीएचयू-42-प्रेस कांफ्रेंस में बोलते जयंत सिन्हा.भुरकुंडा. सीसीएल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के उपरांत संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 9:37 PM

फोटो जायेगा….प्रशासन व सीसीएल के बीच सामंजस्य जरूरी : जयंतविकास कार्यों की समीक्षा को लेकर सीसीएल अधिकारियों के साथ केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा की बैठक योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी तरीके से हो21बीएचयू-42-प्रेस कांफ्रेंस में बोलते जयंत सिन्हा.भुरकुंडा. सीसीएल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के उपरांत संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने विकास कार्यों के लिए सीसीएल के अधिकारियों के साथ सामंजस्य बैठाने की बात कही. उन्होंने बताया कि सीसीएल द्वारा कई तरह की मौलिक सुविधाएं बहाल की जाती है. लेकिन उनके क्रियान्वयन में जो कठिनाइयां आती है, उन्हें दूर करने के उद्देश्य से आज यह बैठक आहूत की गयी. बैठक में कई दिशा-निर्देश व नीति तैयार की गयी है, जो बाद में योजनाओं के क्रियान्वयन में सहूलियत प्रदान करेगी. मुख्य रूप से जिला प्रशासन व सीसीएल के बीच सामंजस्य स्थापित करना इस बैठक का उद्देश्य था. राज्य में पंचायत चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में किसी भी तरह की कोई सरकारी घोषणा नहीं की जा सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि जनता के प्रति हमारी जवाबदेही के निर्धारण के लिए ही आज की बैठक आहूत की गयी. जिसमें तय किया गया कि योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी तरीके से हो. पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए फंडिंग की कोई बाधा नहीं होगी. क्योंकि कई योजनाएं पहले से ही निर्धारित हैं और चल रही है. इसके अलावे जो भी अच्छी परियोजनाएं सामने आयेगी, उसे भी पूरा कराया जायेगा. आचार संहिता समाप्त होने के बाद क्षेत्र की समस्या व प्रदूषण पर भी तीव्र गति से काम किया जायेगा. श्री सिन्हा ने केंद्र सरकार की नीति के संबंध में कहा कि चुनाव में जाने से पहले ही हमारा नारा सबका साथ सबका विकास था. आज भी हम उस पर कायम हैं. और इसी को ध्यान में रख कर कार्य किये जा रहे हैं. हम अन्य सरकारी संस्थानों को भी जनता के प्रति जवाबदेह बनाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आज प्रधानमंत्री प्रगति नाम की बैठक प्रतिदिन आयोजित करते हैं, जिसमें सभी मंत्रालय के सचिव व योजना से जुड़े अधिकारी मौजूद होते हैं. यह अपने आप में एक अनोखी पहल है. जो पूर्व की किसी भी सरकार ने नहीं किया. आगे इस पर और भी कई सारी योजनाएं सरकार लानेवाली है. इसके अलावा जनधन योजना, स्वायल हेल्थ कार्ड, फूड सिक्यूरिटी कार्ड, सिंचाई योजना जैसे कार्यक्रमों को सरकार पहले ही लागू कर चुकी है. जिसके अच्छे परिणाम आ रहे हैं. संवाददाता सम्मेलन में सीसीएल के तकनीकी निदेशक आरएस महापात्रा भी मौजूद थे. साथ में सीएसआर महाप्रबंधक जी तिवारी, इएंडएम महाप्रबंधक एके सिंह, जीएम सिविल एसके घोष, बरका-सयाल जीएम प्रकाश चंदा, सीसीएल महाप्रबंधक (कल्याण) बीएन प्रसाद, हजारीबाग महाप्रबंधक एसएस अहमद, अरगड्डा महाप्रबंधक एके सिंह, एमके श्रीवास्तव, एके चौबे, एके सिंह के अलावा बरका-सयाल एसओपी वीएसपी सिन्हा, एसओसी सैयद विलायतुल्लाह, पीओ पीके सिन्हा, एसओएम केएम शर्मा, सुधीर सिन्हा, बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप सहित भाजपा के कुमार महेश सिंह, कुंटू बाबू, अमरेंद्र गुप्ता, अशोक शर्मा, दिनेश प्रसाद, वीरेंद्र सिन्हा, सुखदेव प्रसाद, देवेंद्र सिंह, सुमन सिंह, जगतार सिंह, हरिनारायण साहनी, मंसूर खान, संजीव बाबला आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version