13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिकी दर्ज करायें : डीसी

काम पूरा नहीं करने वाले अभिकर्ताओं पर रामगढ़ : उपायुक्त कक्ष में सोमवार को उपायुक्त डॉ सुनील कुमार सिंह ने जिले भर में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने भवन निर्माण विभाग के कार्यो की योजनाओं को समय पर पूरा नहीं करने पर नाराजगी जतायी. समय पर कार्य पूरा […]

काम पूरा नहीं करने वाले अभिकर्ताओं पर

रामगढ़ : उपायुक्त कक्ष में सोमवार को उपायुक्त डॉ सुनील कुमार सिंह ने जिले भर में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने

भवन निर्माण विभाग के कार्यो की योजनाओं को समय पर पूरा नहीं करने पर नाराजगी जतायी.

समय पर कार्य पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. पिछली बैठक में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश देने के बावजूद ठेकेदारों पर प्राथमिकी नहीं दर्ज कराने के लिए उपायुक्त ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता आरके राणा को फटकार लगायी. कार्य समय पर पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों पर दो दिनों के भीतर प्राथमिकी दर्ज कर जिला कार्यालय को सूचना देने का निर्देश डीसी ने कार्यपालक अभियंता को दिया.

25 तक आवास सौंपने का निर्देश : उपायुक्त ने चितरपुर प्रखंड के बीडीओ सीओ आवास को 25 नवंबर तक पूरा कर विभाग को सौंपने का निर्देश भी दिया. उपायुक्त ने विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि पूरा हो चुके उद्योग भवन को एक सप्ताह के भीतर उद्योग विभाग को सौंप दें.

डीसी ने पांच आंगनबाड़ी केंद्रों (जिनका निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है) की राशि जिला को वापस करने का निर्देश दिया. आरइओ को निर्देश दिया गया कि बचे कार्यो को 25 नवंबर तक पूरा करें.

उपायुक्त ने पूरा हो चुके कृषि तकनीकी सूचना केंद्र के कार्यालय को जिला कृषि विभाग को सौंपने का निर्देश आरइओ के कार्यपालक अभियंता को दिया. लघु सिंचाई विभाग को निर्देश दिया गया कि सामुदायिक भवनों का कार्य दिसंबर माह तक पूरा कर लें. सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि वैसी योजनाओं की सूची तैयार करें,जिसका शिलान्यास उदघाटन किया जाना है. 27 नवंबर को प्रमंडलीय स्तरीय विकास मेले में उन योजनाओं का शिलान्यास उदघाटन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें