मजदूरों के हितों की रक्षा की लड़ाई जारी रहेगी

मजदूरों के हितों की रक्षा की लड़ाई जारी रहेगीफोटो फाइल 22आर-एच-सम्मेलन में बोलते रमेंद्र कुमार.अरगड्डा में यूसीडब्ल्यूयू के 10 वें सम्मेलन में रमेंद्र कुमार ने कहा अरगड्डा. अरगड्डा स्थित सीसीएल के सामुदायिक भवन में रविवार को यूसीडब्ल्यूयू का 10 वां सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता कन्हैया सिंह, सुभाष यादव, महादेव मांझी, सदानंद सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 8:26 PM

मजदूरों के हितों की रक्षा की लड़ाई जारी रहेगीफोटो फाइल 22आर-एच-सम्मेलन में बोलते रमेंद्र कुमार.अरगड्डा में यूसीडब्ल्यूयू के 10 वें सम्मेलन में रमेंद्र कुमार ने कहा अरगड्डा. अरगड्डा स्थित सीसीएल के सामुदायिक भवन में रविवार को यूसीडब्ल्यूयू का 10 वां सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता कन्हैया सिंह, सुभाष यादव, महादेव मांझी, सदानंद सिंह ने संयुक्त रूप से की. सम्मेलन में मुख्य अतिथि एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि पीके गांगुली, सीएमडब्लूयू के महासचिव लखनलाल महतो उपस्थित थे. सम्मेलन में रमेंद्र कुमार ने संबोधित करते हुए वर्तमान केंद्रीय व राज्य सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों पर जम कर बरसे. कहा कि मजदूरों के हितों की रक्षा की लड़ाई चलती रहेगी. उन्होंने मजदूरों को एकजुट होकर आवाज बुलंद करने की बात कही. इस मौके पर मजदूरों की विभिन्न समस्याओं का जिक्र करते हुये राष्ट्रीय पटल पर रखने की बात कही. सम्मेलन को पीके गांगुली, लखनलाल महतो, कन्हैया सिंह आदि ने भी संबोधित किया. वक्ताओं ने यूनियन को मजबूत करने समेत वर्तमान समय में मजदूरों की समस्याओं को दूर करने की बातें कही. मौके पर विन्ध्याचल बेदिया, लखेंद्र राय, सुशील कुमार सिन्हा, बेलाल अहमद, अशोक यादव, सूरजदेव देव, बसंत प्रसाद, सुदेश प्रसाद, रामरतन राम, जेवीएन सिन्हा, रामदास यादव, मंगरू महतो, वरुण कुमार, सतीश सिंह, नैयर जाफरी, ललित नारायण, सकलदेव सिंह, केडी सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक राम, विनोद मिश्रा, क्षीतिज कुमार, जमालुद्दीन समेत काफी संख्या में यूनियन के लोग मौजूद थे. सर्वप्रथम सम्मेलन की शुरुआत मंजूर खान ने झंडोतोलन कर किया. सम्मेलन में अरगड्डा, बरकासयाल व सीडब्लूएस प्रक्षेत्र के यूसीडब्ल्यूयू के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version