लीड) डाड़ी प्रखंड में 72.23 प्रतिशत मतदान मुख्य बातें डाड़ी गांव के चार नंबर बूथ पर दो मुखिया उम्मीदवार के समर्थकों के बीच नोंक -झोंक व धक्का-मुक्की गिद्दी ख पंचायत के एक बूथ में मत डालने को लेकर कुछ लोगों ने हंगामा किया155 मतदान केंद्रों में लगभग 33 हजार 450 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कियागिद्दी क पंचायत में 62 प्रतिशत, गिद्दी ख में 55 प्रतिशत, गिद्दी ग में 62 प्रतिशत, रैलीगढ़ा पूर्वी में 67 प्रतिशत, रैलीगढ़ा पश्चिमी में 63 प्रतिशत मतदान हुएफोटो 22गिद्दी1,2,3-वोट देने के लिए महिलाओं की लगी लंबी कतारे फोटो 22गिद्दी4-पंचायत चुनाव में पहली बार वोट देने पहुंची युवतियां फोटो 22गिद्दी5-नि:शक्त युवती मतपेटी में मत डालती फोटो 22गिद्दी6-मतदान केंद्रों का जायजा लेते निर्वाची पदाधिकारी फोटो 22गिद्दी7-केंद्र पर मतदान करने पहुंचे जिप उम्मीदवार गिद्दी (हजारीबाग). डाड़ी प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 72.23 प्रतिशत मतदान हुआ. डाड़ी गांव के चार नंबर बूथ पर दो मुखिया उम्मीदवार के समर्थकों के बीच नोंक -झोंक व धक्का-मुक्की हुई. गिद्दी ख पंचायत के एक बूथ में मत डालने के सवाल पर कुछ लोगों ने हंगामा किया. इसके अलावा कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. डाड़ी प्रखंड के 155 मतदान केंद्रों में लगभग 33 हजार 450 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गिद्दी कोयलांचल की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने अधिक मतदान किया. उग्रवाद प्रभावित गांव में भी रिकॉर्ड मतदान हुआ. ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से ही महिला व पुरुष मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गयी. कोयलांचल क्षेत्र के गिद्दी क पंचायत में 62 प्रतिशत, गिद्दी ख में 55 प्रतिशत, गिद्दी ग में 62 प्रतिशत, रैलीगढ़ा पूर्वी में 67 प्रतिशत, रैलीगढ़ा पश्चिमी में 63 प्रतिशत मतदान हुए. वैसे हेसालौंग, मिश्राइनमोढ़ा व बलसगरा आदि पंचायत में लगभग 80 प्रतिशत मतदान हुए. सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गयी थी. पहली बार मत देने पहुंचे कई युवक व युवतियों में काफी उत्साह देखा गया. कई नि:शक्त युवती, पुरुष व महिला भी वोट देने मतदान केंद्रों पर पहुंचे. गिद्दी ख पंचायत में जीतेंद्र भुइयां व रबोध में एक मतदाता के नाम पर किसी ने बोगस मतदान कर दिया. इसे लेकर भी कुछ लोगों ने हंगामा किया. मतदान कार्य सुचारूपूर्वक संपन्न कराने में निर्वाची पदाधिकारी मधु कुमारी, बीडीओ सुधीर प्रकाश, कनीय अभियंता हरिशंकर सिंह, बीसीओ मुकेश कुमार सिन्हा, पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह, गिद्दी थाना प्रभारी मनोज कुमार सहित प्रखंड के कई पदाधिकारी लगे हुए थे.
लीड) डाड़ी प्रखंड में 72.23 प्रतिशत मतदान
लीड) डाड़ी प्रखंड में 72.23 प्रतिशत मतदान मुख्य बातें डाड़ी गांव के चार नंबर बूथ पर दो मुखिया उम्मीदवार के समर्थकों के बीच नोंक -झोंक व धक्का-मुक्की गिद्दी ख पंचायत के एक बूथ में मत डालने को लेकर कुछ लोगों ने हंगामा किया155 मतदान केंद्रों में लगभग 33 हजार 450 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement