विकास व खुशहाली पहली प्राथमिकता : नरेश
विकास व खुशहाली पहली प्राथमिकता : नरेश फोटो फाइल संख्या 22 कुजू बी : नरेश महतो कुजू.कुजू क्षेत्र में विकास व खुशहाली मेरी पहली प्राथमिकता होगी. उक्त बातें मांडू प्रखंड के भाग संख्या तीन के जिप उम्मीदवार नरेश महतो ने रविवार को जनसंपर्क के दौरान कही. उन्होंने कहा कि खेतों में सिंचाई की व्यवस्था, गांवों […]
विकास व खुशहाली पहली प्राथमिकता : नरेश फोटो फाइल संख्या 22 कुजू बी : नरेश महतो कुजू.कुजू क्षेत्र में विकास व खुशहाली मेरी पहली प्राथमिकता होगी. उक्त बातें मांडू प्रखंड के भाग संख्या तीन के जिप उम्मीदवार नरेश महतो ने रविवार को जनसंपर्क के दौरान कही. उन्होंने कहा कि खेतों में सिंचाई की व्यवस्था, गांवों में सड़क, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, गरीबों को हक दिलाने व जनसमस्या दूर करने के लिए मैं आप लोगों के बीच आया हूं. जनसंपर्क अभियान में तेजनाथ महतो, अरविंद कुमार, नीतेश गुप्ता, दिवाकर पटेल, कंचन ठाकुर, सुभाष कसेरा, कौलेश्वर महतो, प्रेम पटेल, विनोद मेहता, अमित केशरी, आर रहमान, जब्बार खान, राजेंद्र ठाकुर आदि शामिल थे.