सभी का मिल रहा है समर्थन : रोपन

सभी का मिल रहा है समर्थन : रोपन फोटो फाइल संख्या 22 कुजू ए : रोपन देवी मांडू.प्रखंड की पुंडी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी रोपन देवी ने पंचायत के डगडगिया, बखरी टोला, बागी टोला आदि टोलों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि मुझे सभी वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 9:14 PM

सभी का मिल रहा है समर्थन : रोपन फोटो फाइल संख्या 22 कुजू ए : रोपन देवी मांडू.प्रखंड की पुंडी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी रोपन देवी ने पंचायत के डगडगिया, बखरी टोला, बागी टोला आदि टोलों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि मुझे सभी वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है. मौके पर पिंकी देवी, सोमरी देवी, सीमा देवी, संझली देवी, सूरजी देवी, पार्वती देवी, भूमिका देवी, सविता देवी, शनि देवी, ढेनी देवी, चरकी देवी, टोपन मांझी, तालो मांझी, राजेश बेसरा, करमा टुडू, जगना मांझी, सोमरा मांझी, ललिता देवी, रमन महतो, राजकुमार महतो, रामचरण महतो, मेवालाल महतो, भागीरथ महतो, प्रेम कुमार, सुरेंद्र महतो आदि शामिल थे.