क्षेत्र को विकास से जोड़ूंगी : बबीता
क्षेत्र को विकास से जोड़ूंगी : बबीता 22बीएचयू-3-जनसंपर्क करती बबीता.भुरकुंडा. जिप संख्या छह की उम्मीदवार बबीता सिंह ने लबगा, सौंदा बस्ती, सौंदा डी, सरैया टोला, किन्नी, कटिया पंचायत में जनसंपर्क अभियान चला कर अंगूठी छाप पर वोट करने की अपील की. बबीता ने कहा कि जिप क्षेत्र के पंचायतों को विकास से जोड़ने के लिए […]
क्षेत्र को विकास से जोड़ूंगी : बबीता 22बीएचयू-3-जनसंपर्क करती बबीता.भुरकुंडा. जिप संख्या छह की उम्मीदवार बबीता सिंह ने लबगा, सौंदा बस्ती, सौंदा डी, सरैया टोला, किन्नी, कटिया पंचायत में जनसंपर्क अभियान चला कर अंगूठी छाप पर वोट करने की अपील की. बबीता ने कहा कि जिप क्षेत्र के पंचायतों को विकास से जोड़ने के लिए हर संभव कोशिश की जायेगी. अभियान में संतोष कुमार, मुकेश, रणधीर, रंजीत, वरुण कुमार, सागर, पूजा सिंह, बसंती सिंह, संजु देवी, राधा देवी, रागिनी देवी, शारदा देवी, निर्मला देवी, किरण देवी, विकास, राजेश, मिथुन, राजकुमार, सरोज, पवन, दीपक, अनिल, प्रमोद, हेमंत, विवेक, बिदका, पिंटू, अमित, सागर, अजीत, राहुल आदि शामिल थे.