पंचायत को नंबर वन बनाऊंगी : चंद्रावती
पंचायत को नंबर वन बनाऊंगी : चंद्रावती 22बीएचयू-5-जन संपर्क में शामिल चंद्रावती.भुरकुंडा. सुंदर नगर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी चंद्रावती देवी ने जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से नारियल छाप पर वोट देने की अपील की. चंद्रावती ने कहा कि पंचायत की समस्याओं से अवगत हूं. आज तक पंचायत के विकास के लिए सही प्रयास नहीं […]
पंचायत को नंबर वन बनाऊंगी : चंद्रावती 22बीएचयू-5-जन संपर्क में शामिल चंद्रावती.भुरकुंडा. सुंदर नगर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी चंद्रावती देवी ने जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से नारियल छाप पर वोट देने की अपील की. चंद्रावती ने कहा कि पंचायत की समस्याओं से अवगत हूं. आज तक पंचायत के विकास के लिए सही प्रयास नहीं किया गया. जनता ने मौका दिया, तो पंचायत को हर मामले में नंबर वन बनाने का काम करूंगी. जनसंपर्क में प्रेमचंद्र साहू, दिलीप कुमार, रामजी कुमार, धनराम, किशोर, बबलू, जानकी, राजेंद्र, लालमोहन, मनोज, सुमित, प्रकाश, संजय, दशरथ, अजय, सुशील, बिरजू आदि शामिल थे.