सभी तक पहुंचेगा योजनाओं का लाभ : मो जाहिद
सभी तक पहुंचेगा योजनाओं का लाभ : मो जाहिद फोटो फाइल संख्या 23 कुजू सी : जनसंपर्क करते मो जाहिद कुजू. मांडू प्रखंड भाग दो से जिप प्रत्याशी मो जाहिद ने अपने समर्थकों के साथ डुमरबेड़ा, आरा 48 नंबर कॉलोनी, 96 नंबर कॉलोनी आदि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि अगर हमारी जीत […]
सभी तक पहुंचेगा योजनाओं का लाभ : मो जाहिद फोटो फाइल संख्या 23 कुजू सी : जनसंपर्क करते मो जाहिद कुजू. मांडू प्रखंड भाग दो से जिप प्रत्याशी मो जाहिद ने अपने समर्थकों के साथ डुमरबेड़ा, आरा 48 नंबर कॉलोनी, 96 नंबर कॉलोनी आदि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि अगर हमारी जीत हुई, तो पूरे जिला परिषद क्षेत्र में शिक्षा, हरियाली एवं सरकारी योजनाओं का लाभ एक -एक ग्रामीण तक पहुंचेगा. मौके पर राजू, फैजल, मो सबीर, गुलाम रब्बानी, जियाउल, मो तौसिब, अलीमुदीन, नासिर, अनिल, कर्मचंद, शिनोद, मो इलियास, मो हैदर, जिलानी, इकबाल, सुलतान आदि उपस्थित थे.