देवोत्थान एकादशी पर दीप-दान महोत्सव
देवोत्थान एकादशी पर दीप-दान महोत्सव पूरे मंदिर व परिसर को फूल-मालाओं से सजाया गया था फोटो फाइल 23आर-माता विघ्न हरनेश्वरी मंदिर में सजाये गये दीये.रामगढ़. सुभाष चौक स्थित मााता विघ्नहरनेश्वरी मंदिर में देवोत्थान एकादशी को लेकर दीप दान महोत्सव मनाया गया. दीप दान महोत्सव के मौके पर पूरे मंदिर व परिसर को फूल-मालाओं से सजाया […]
देवोत्थान एकादशी पर दीप-दान महोत्सव पूरे मंदिर व परिसर को फूल-मालाओं से सजाया गया था फोटो फाइल 23आर-माता विघ्न हरनेश्वरी मंदिर में सजाये गये दीये.रामगढ़. सुभाष चौक स्थित मााता विघ्नहरनेश्वरी मंदिर में देवोत्थान एकादशी को लेकर दीप दान महोत्सव मनाया गया. दीप दान महोत्सव के मौके पर पूरे मंदिर व परिसर को फूल-मालाओं से सजाया गया था. दीप दान महोत्सव में संध्या आरती के समय पूजा -अर्चना कर मंदिर परिसर में हजारों मिट्टी के दीये जलाये गये. लगभग चार हजार दीयों से पूरे मंदिर परिसर को सजाया गया था. मंदिर के प्रांगण में भगवान गणेश की प्रतिमा का चित्र बनाया गया था. मिट्टी के दीयों से आकर्षक तरीके से सजाया गया था. मंदिर में पूजा-अर्चना व आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर रामगढ़ थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी, शांतनु मिश्रा, अनिल सिंह, बबलू सिंह, संजय सोनकर, नरेश सोनकर, मृत्युंजय केशरी, सुमित कुमार, रंगील सोनकर, सरफराज विक्की, अजय सोनकर, सागर सोनकर, विक्की कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.