गायत्री महायज्ञ को लेकर शोभा यात्रा

गायत्री महायज्ञ को लेकर शोभा यात्रा फोटो फाइल 23आर-ई-कशल यात्रा में शामिल महिलायें.रामगढ़. बिजुलिया तालाब रोड स्थित गायत्री शक्ति पीठ परिसर से नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर सोमवार को कलश सह शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश सह शोभा यात्रा ने शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. नगर भ्रमण के पश्चात तालाब रोड स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 8:37 PM

गायत्री महायज्ञ को लेकर शोभा यात्रा फोटो फाइल 23आर-ई-कशल यात्रा में शामिल महिलायें.रामगढ़. बिजुलिया तालाब रोड स्थित गायत्री शक्ति पीठ परिसर से नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर सोमवार को कलश सह शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश सह शोभा यात्रा ने शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. नगर भ्रमण के पश्चात तालाब रोड स्थित गायत्री शक्ति पीठ परिसर में बनाये गये स्थल पर कलश की स्थापना की गयी. कलश स्थापना के पश्चात कलश पूजन व प्रसाद वितरण किया गया. शाम छह बजे संगीत व प्रवर्चन का कार्य शुरू हुआ. प्रवर्चनकर्ता के रूप में केके प्रजापति, रामनरेश व धनेश्वर महतो मौजूद थे. मौके पर गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी नारदमुनी चौबे ने जानकारी दी कि 24 नवंबर को प्रात छह बजे से प्रज्ञा योग, आठ बजे से देवपूजन, नौ कुंडीय महायज्ञ, शाम छह बजे से संगीत, प्रवचन व दीप यज्ञ, 25 नवंबर को सुबह छह बजे से प्रज्ञा योग, आठ बजे से यज्ञ, संस्कार व पुर्णाहूति का कार्यक्रम संपन्न होगा. मौके पर नारदमुनी चौबे, रामचंद्र झा, राजकुमार स्वर्णकार, भैया कृष्ण सिंह, शिवरतन प्रसाद, गीता सिंह, वीणा सिंह, सोनी देवी, विजय आदि माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version