पांच निशान साहिब की अगुवाई में निकली प्रभातफेरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से हरविंदर सिंह सैनी ने सरोपा प्रदान कर जगदीप सिंह छाबड़ा को सम्मानित कियाफोटो फाइल 22आर-बी-निशान साहिब के साथ प्रभातफेरी में शामिल सुंदरी सेवा दल व साहिबजादे सेवा ग्रुप के बच्चे.रामगढ़. श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव के मौके पर सोमवार को प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी के अंतिम दिन विशेष प्रभातफेरी का आयोजन किया गया. प्रभातफेरी में साउंड सिस्टम व लाइट सिस्टम को भी शामिल किया गया था. प्रभातफेरी के आगे-आगे पांच निशान साहिब को लेकर सुंदरी सेवा दल व साहेबजादे सेवा ग्रुप के बच्चे चल रहे थे. प्रभातफेरी रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब से निकल कर रामगढ़ शहर का भ्रमण कर गुरुनानक मुहल्ला स्थित जगदीप सिंह छाबड़ा के परिसर में पहुंची. यहां जगदीप सिंह छाबड़ा व उनके परिवार के लोगों ने निशान साहिब पर माल्यार्पण कर प्रभातफेरी व इसमें शामिल लोगों का स्वागत किया. प्रभातफेरी में शामिल लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था भी जगदीप सिंह छाबड़ा की ओर से की गयी थी. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से हरविंदर सिंह सैनी ने सरोपा प्रदान कर जगदीप सिंह छाबड़ा को सम्मानित किया. प्रभात फेरी में जगजीत सिंह सोनी, इंद्रपाल सिंह सैनी, परमजीत सिंह चमन, जितेंद्र पवार, कुलवंत सिंह मारवा, रघुवीर सिंह छाबड़ा, कुलजीत सिंह कालरा, हरजीत सिंह छाबड़ा, डॉ नरेंद्र सिंह, तेजिंदर सिंह सोनी, रंजीत सिंह छाबड़ा, प्रीतम सिंह कालरा, हरदीप सिंह होरा, जसवंत सिंह सैनी, देवेंद्र सिंह अरोरा, हरपाल अरोरा, जानू कालरा, अंकित, रौनक, हर्षदीप सिंह सोनी, मंजीत सिंह भुसरी, जसमीत कौर सोनी, गुरुशरण कौर कालरा आदि शामिल थे. विशेष कीर्तन दरबार का आयोजनसोमवार को रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया. इसमें रागी जत्थे भाई अमरजीत सिंह पटियाला वाले व गुरुशरण सिंह लुधियाना वाले ने गुरुवाणी की प्रस्तुती की. कीर्तन दरबार की समाप्ति के लंगर का आयोजन किया गया.शोभा यात्रा आजश्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब व पंज प्यारों की अगुवाई में 24 नवंबर को शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है. शोभा यात्रा 1.30 बजे बिुजुलिया स्थित स्वा गुरदित्त सिंह के आवास से आरंभ होकर पुराना बस स्टैंड, चट्टी बाजार, गांधी चौक, सुभाष चौक होते हुए रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब पहुंच कर समाप्त होगी.
BREAKING NEWS
पांच निशान साहिब की अगुवाई में निकली प्रभातफेरी
पांच निशान साहिब की अगुवाई में निकली प्रभातफेरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से हरविंदर सिंह सैनी ने सरोपा प्रदान कर जगदीप सिंह छाबड़ा को सम्मानित कियाफोटो फाइल 22आर-बी-निशान साहिब के साथ प्रभातफेरी में शामिल सुंदरी सेवा दल व साहिबजादे सेवा ग्रुप के बच्चे.रामगढ़. श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव के मौके पर सोमवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement