सबसे आगे रहेगी सेंट्रल सौंदा पंचायत : पार्वती
सबसे आगे रहेगी सेंट्रल सौंदा पंचायत : पार्वती 23 बीएचयू-23 में अभियान में दाैरा करती पार्वती उरीमारी. सेंट्रल सौंदा पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी पार्वती देवी ने सोमवार को पंचायत के टिपला साइडिंग के तीनलकड़िया धौड़ा, मछली सेंटर, सात नंबर व हाथीदाड़ी का दौरा किया. पार्वती ने कहा कि विकास के मामले में सेंट्रल […]
सबसे आगे रहेगी सेंट्रल सौंदा पंचायत : पार्वती 23 बीएचयू-23 में अभियान में दाैरा करती पार्वती उरीमारी. सेंट्रल सौंदा पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी पार्वती देवी ने सोमवार को पंचायत के टिपला साइडिंग के तीनलकड़िया धौड़ा, मछली सेंटर, सात नंबर व हाथीदाड़ी का दौरा किया. पार्वती ने कहा कि विकास के मामले में सेंट्रल सौंदा पंचायत सबसे आगे रहेगा. कहा कि विकास में बाधा पहुंचाने वाले को जनता खारिज करने का काम करेगी. दौरे में तिलेश्वर साव, त्रिभुवन साव आदि शामिल थे.