सपनों का पोटंगा बनाऊंगी : बभनी
सपनों का पोटंगा बनाऊंगी : बभनी 23 बीएचयू-34 में बभनीउरीमारी. बड़कागांव के पोटंगा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार बभनी देवी ने सोमवार को क्षेत्र का तूफानी दौरा किया. बभनी ने कहा कि पोटंगा में रोजगार समेत विकास कार्यों को ईमानदारी से लागू कराना मेरा लक्ष्य है. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए लोगों के […]
सपनों का पोटंगा बनाऊंगी : बभनी 23 बीएचयू-34 में बभनीउरीमारी. बड़कागांव के पोटंगा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार बभनी देवी ने सोमवार को क्षेत्र का तूफानी दौरा किया. बभनी ने कहा कि पोटंगा में रोजगार समेत विकास कार्यों को ईमानदारी से लागू कराना मेरा लक्ष्य है. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए लोगों के आशीर्वाद की जरूरत है. दोरे में सोनाराम हेंब्रम, सूरज बेसरा, बिनोद, पंकज समेत कई लोग शामिल थे.