दीपक ने किया सयाल उत्तरी में दौरा
दीपक ने किया सयाल उत्तरी में दौरा 23 बीएचयू-20 में दौरे में शामिल दीपक मेहता उरीमारी. सयाल उत्तरी पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी दीपक कुमार मेहता ने सोमवार को पीपरा सेंटर, शिवाजी रोड, मदरसा रोड, नाला पार कॉलोनी में जनसंपर्क अभियान चलाया. दीपक ने कहा कि सयाल को आदर्श पंचायत बनाना मेरा प्रथम लक्ष्य […]
दीपक ने किया सयाल उत्तरी में दौरा 23 बीएचयू-20 में दौरे में शामिल दीपक मेहता उरीमारी. सयाल उत्तरी पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी दीपक कुमार मेहता ने सोमवार को पीपरा सेंटर, शिवाजी रोड, मदरसा रोड, नाला पार कॉलोनी में जनसंपर्क अभियान चलाया. दीपक ने कहा कि सयाल को आदर्श पंचायत बनाना मेरा प्रथम लक्ष्य है. उन्होंने सभी वर्ग के लोगों के समर्थन का दावा करते हुये कहा कि मैं युवा हूं, विकास के प्रति जुनून है. दौरे में कई शामिल थे.