संविधान का गला घोट रही है रघुवर सरकार : योगेंद्र
संविधान का गला घोट रही है रघुवर सरकार : योगेंद्र फोटो फाइल : 23 चितरपुर डी विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो चितरपुर. झारखंड सरकार संविधान का गला घोटने का कार्य कर रही है. उक्त बातें झामुमो विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि सरकार बने हुए दस माह हो गये हैं, लेकिन […]
संविधान का गला घोट रही है रघुवर सरकार : योगेंद्र फोटो फाइल : 23 चितरपुर डी विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो चितरपुर. झारखंड सरकार संविधान का गला घोटने का कार्य कर रही है. उक्त बातें झामुमो विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि सरकार बने हुए दस माह हो गये हैं, लेकिन अबतक 12 वें मंत्री का गठन नहीं हो पाया है. इससे राज्य में विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि अब भी भाजपा जोड़ -तोड़ में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि पिछले दिन कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें किसानों की समस्याओं पर कोई निर्णय नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि किसानों का ऋण पूरी तरह माफ करना चाहिए.