अपराधियों की चंगुल से बच निकला छात्र
दुलमी : तेनुघाट के ग्राम सरचिया निवासी राजू को अपराधियों ने स्कूल जाने के दौरान अगवा कर लिया. इसी बीच रामगढ़–बोकारो मार्ग पर लघु शंका का बहाना कर राजू वहां से भाग निकलने में सफल रहा. मिली जानकारी के अनुसार, राजू उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सरचिया जा रहा था. वह कक्षा छह का छात्र है. इसी […]
दुलमी : तेनुघाट के ग्राम सरचिया निवासी राजू को अपराधियों ने स्कूल जाने के दौरान अगवा कर लिया. इसी बीच रामगढ़–बोकारो मार्ग पर लघु शंका का बहाना कर राजू वहां से भाग निकलने में सफल रहा. मिली जानकारी के अनुसार, राजू उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सरचिया जा रहा था.
वह कक्षा छह का छात्र है. इसी बीच कुछ लोग रास्ते दिखाने के नाम पर उसे अपने वाहन पर बैठा लिया. इसके बाद वे लोग भागने लगे. राजू ने लघु शंका का बहाना बना कर वाहन रुकवाया और बयांग निवासी कुलीन मुंडा के पास चले गया. उसने कुलीन मुंडा को आपबीती सुनायी.
इसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गयी. भीड़ देख कर अपराधी वाहन लेकर फरार हो गये. उधर, ग्रामीणों ने दूरभाष पर राजू के पिता को सूचना दी. पिता बयांग आकर राजू को ले गये.