अधिवेशन में पूरे देश के प्रतिनिधि शामिल होंगे : ददई
अधिवेशन में पूरे देश के प्रतिनिधि शामिल होंगे : ददई अरुण कुमार बने इंटक के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष फोटो फाइल 24आर-एम-पत्रकारों को जानकारी देते ददई रामगढ़. इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) का 31वां महाधिवेशन धनबाद गोल्फ मैदान के न्यू टाउन हॉल में आयोजित किया गया है. इस महाधिवेशन में पूरे देश से इंटक के […]
अधिवेशन में पूरे देश के प्रतिनिधि शामिल होंगे : ददई अरुण कुमार बने इंटक के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष फोटो फाइल 24आर-एम-पत्रकारों को जानकारी देते ददई रामगढ़. इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) का 31वां महाधिवेशन धनबाद गोल्फ मैदान के न्यू टाउन हॉल में आयोजित किया गया है. इस महाधिवेशन में पूरे देश से इंटक के प्रतिनिधि भाग लेंगे. महाधिवेशन में हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे. उक्त बातें इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने पत्रकारों से कही. वे गोला रोड स्थित अरुण कुमार सिन्हा के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. बताया कि मजदूर हितों को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण कुमार सिन्हा को इंटक का प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है. मौके पर अरुण सिन्हा, शांतनु मिश्रा, आनंद प्रताप सिंह, नवीन सिंह, धीरेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, ब्रजेश कुमार, दिलीप राम, संतोष साव आदि मौजूद थे.