गोला (रामगढ़) : रामगढ़-बोकारो मार्ग पर डीवीसी चौक के पास मंगलवार को तेज रफ्तार से जा रहे टैंकर ने साइकिल सवार स्कूली छात्रा विनीता कुमारी (15) को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
हेरमदगा कुसुमडीह निवासी विनीता गोला स्थित एसएस उच्च विद्यालय में कक्षा दसवीं की छात्रा थी. डभातू से ट्यूशन पढ़ कर अपने सहेलियों के साथ साइकिल से घर लौट रही थी. तीन छात्राएं दुर्घटना में बाल-बाल बची. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने टैंकर को कब्जे में कर चालक की जम कर धुनाई कर दी. वाहन को क्षतिग्रस्त कर रोड जाम कर दिया.
ढाई घंटे तक एनएच 23 जाम रहा. थाना प्रभारी बसंत कुमार, मुखिया मोइनउद्दीन की पहल पर 10,000 रुपये मुआवजा व इंदिरा आवास देने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. छात्रा के पिता अजरुन महतो ने बताया कि पांचों पुत्रियों में विनीता सबसे मेधावी थी.