लॉटरी के नाम पर छात्रा से ठगी

लॉटरी के नाम पर छात्रा से ठगी 24 चितरपुर ई…ठगी की शिकार छात्रा.गोला. थाना क्षेत्र के भुभई कोरांबे गांव की इंटर की छात्रा सुमन कुमारी ठगी की शिकार हो गयी. उसने बताया कि उसके मोबाइल पर 900632590 नंबर से हरेन मिट्ठा नामक युवक ने फोन किया. बताया कि लॉटरी में आपको दो लाख 91 हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 9:08 PM

लॉटरी के नाम पर छात्रा से ठगी 24 चितरपुर ई…ठगी की शिकार छात्रा.गोला. थाना क्षेत्र के भुभई कोरांबे गांव की इंटर की छात्रा सुमन कुमारी ठगी की शिकार हो गयी. उसने बताया कि उसके मोबाइल पर 900632590 नंबर से हरेन मिट्ठा नामक युवक ने फोन किया. बताया कि लॉटरी में आपको दो लाख 91 हजार रुपये एवं एक स्कूटी मिलने का ऑफर आया है. इसे प्राप्त करने के लिए आप खाता संख्या 20247607118 पर 5500 रुपये जमा कर दें. रुपये जमा करने के बाद मेरे मोबाइल पर तीन सौ रुपये का रिचार्ज भी करा दें. राशि जमा होते ही रुपये व स्कूटी आपके घर पहुंचा दी जायेगी. इस बात से खुश होकर छात्रा ने आनन-फानन में महिला समिति से छह हजार रुपये कर्ज लेकर बैंक में राशि जमा करा दी व रिचार्ज भी कराया. लेकिन छात्रा को न रुपये मिले अौर न ही स्कूटी. इसके बाद वह रोते-बिलखते गोला थाना पहुंची अौर शिकायत की. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. छात्रा सीपीसी कॉलेज की बतायी जाती है. वह अत्यंत गरीब परिवार की बतायी जाती है.

Next Article

Exit mobile version