कमला व कानू ने प्रेमनगर में किया जनसंपर्क

कमला व कानू ने प्रेमनगर में किया जनसंपर्क 24बीएचयू-30-दौरे में शामिल कमला व कानू.उरीमारी. उरीमारी पंचायत से पंसस उम्मीदवार कानू मांझी ने सोमवार को दौरा किया. कहा कि बीते पांच वर्षों में पंसस रहते हुए मैंने हर वादे को निभाने का काम किया है. इस बार भी वादा निभाने का काम करूंगा. माैके पर डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 9:08 PM

कमला व कानू ने प्रेमनगर में किया जनसंपर्क 24बीएचयू-30-दौरे में शामिल कमला व कानू.उरीमारी. उरीमारी पंचायत से पंसस उम्मीदवार कानू मांझी ने सोमवार को दौरा किया. कहा कि बीते पांच वर्षों में पंसस रहते हुए मैंने हर वादे को निभाने का काम किया है. इस बार भी वादा निभाने का काम करूंगा. माैके पर डॉ जीआर भगत, गीता देवी, मन्नू टुडू, कृष्णा किस्कू शामिल थे.