विकास प्राथमिकता : चंपा
विकास प्राथमिकता : चंपा फोटो फाइल 24पीटीआर-जी में अभियान चलाती प्रत्याशीपतरातू.प्रखंड की जयनगर पंचायत की पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी चंपा देवी ने क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने लोगों से फूलगोभी छाप पर मतदान कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि बीते पांच वर्षों में उनके पति राजाराम प्रजापति ने मुखिया के […]
विकास प्राथमिकता : चंपा फोटो फाइल 24पीटीआर-जी में अभियान चलाती प्रत्याशीपतरातू.प्रखंड की जयनगर पंचायत की पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी चंपा देवी ने क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने लोगों से फूलगोभी छाप पर मतदान कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि बीते पांच वर्षों में उनके पति राजाराम प्रजापति ने मुखिया के रूप में जनता की सेवा की. इस बार उन्हें मौका देने की अपील की. कहा कि पंचायत का विकास उनकी प्राथमिकता है. मौके पर उदय अग्रवाल, दिलशाद अंसारी, राकेश कुमार, मिनहाज अंसारी आदि शामिल थे.