आर्म्स एक्ट मामले में दो को जेल
आर्म्स एक्ट मामले में दो को जेल24आर के-पकड़े गये युवक.रामगढ़. सीआइडी की एटीएस टीम ने रांची रोड स्थित एक होटल के निकट से रविवार की रात स्कॉर्पियो पर सवार पांच युवकों को पकड़ा था. पूछताछ के बाद सिरम (बुढ़मू, रांची) निवासी रामजीत गंझू व चालक बुढ़मू निवासी बनीज सिंह को जेल भेज दिया गया. इनके […]
आर्म्स एक्ट मामले में दो को जेल24आर के-पकड़े गये युवक.रामगढ़. सीआइडी की एटीएस टीम ने रांची रोड स्थित एक होटल के निकट से रविवार की रात स्कॉर्पियो पर सवार पांच युवकों को पकड़ा था. पूछताछ के बाद सिरम (बुढ़मू, रांची) निवासी रामजीत गंझू व चालक बुढ़मू निवासी बनीज सिंह को जेल भेज दिया गया. इनके पास से नाइन एमएम की पिस्टल, सात कारतूस, दो मोबाइल बरामद किया गया था. वहीं पुलिस ने स्कॉर्पियो (जेएच10 एकआर-0520) को जब्त कर लिया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद विकास कुमार, देवलाल मुंडा व राजेश साहू को छोड़ दिया. इस मामले में एसपी रामगढ़ डॉ एम तमिलवाणन ने बताया कि सुशील श्रीवास्तव गिरोह के शूटर सूरज सिंह व अमन साव द्वारा रामजीत गंझू की बहन के चुनाव खर्च के लिए फंडिग की जा रही थी. मालूम हो कि एटीएस की टीम ने पांच युवकों को रांची रोड स्थित एक होटल के निकट से पकड़ा था. वहीं सोमवार को बीओआइ रामगढ़ शाखा में एक ग्राहक से 20 हजार रुपये की छिनतई करते पकड़े गये तेलियातु बरकाकाना निवासी मोतीलाल मुंडा को भी पुलिस ने जेल भेज दिया.
