नहीं रहे प्रधानाचार्य परशुराम शर्मा

नहीं रहे प्रधानाचार्य परशुराम शर्मा24आर-आई-परशुराम शर्मा.रामगढ़. महथा काशीनाथ उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य परशुराम शर्मा (59 वर्ष) का मंगलवार तड़के बिजुलिया तालाब रोड दीनबंधु नगर स्थित आवास पर निधन हो गया. वे गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. अपने पीछे पत्नी, चार पुत्र व एक पुत्री छोड़ गये हैं. अंतिम संस्कार बनारस के घाट पर किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 9:25 PM

नहीं रहे प्रधानाचार्य परशुराम शर्मा24आर-आई-परशुराम शर्मा.रामगढ़. महथा काशीनाथ उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य परशुराम शर्मा (59 वर्ष) का मंगलवार तड़के बिजुलिया तालाब रोड दीनबंधु नगर स्थित आवास पर निधन हो गया. वे गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. अपने पीछे पत्नी, चार पुत्र व एक पुत्री छोड़ गये हैं. अंतिम संस्कार बनारस के घाट पर किया जायेगा. उन्हें सामाजिक कार्यों में गहरी रुचि थी. उन्होंने वित्त रहित माध्यमिक शिक्षक संघ में जिला महामंत्री के रूप में शिक्षकों के लिए लगातार संघर्ष किया. उनके निधन पर प्रणव सिंह, विशाल कुमार, सीपी संतन, डॉ संजय सिंह, सत्येंद्र सिंह, संतोष तिवारी, अरुण कुमार राय, कामेश्वर सिंह, राजनंदन, शंभुशरण सिंह, शालिग्राम सिंह सहित कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है.