महायज्ञ की पूर्णाहूति

महायज्ञ की पूर्णाहूति 24 आर जे-पूजा करते यजमान व पाठ करते ब्राह्मण.रामगढ़. बांके बिहारी किला मंदिर में मंगलवार को 50 वें शतचंडी सह श्रीरामचरित्र मानस नवाह्न परायण महायज्ञ का समापन हवन व भंडारा के साथ हुआ. महायज्ञ स्थल की काफी संख्या में लोगों ने परिक्रमा की. मुख्य यजमान दीपक चौरसिया सप्तनीक थे. अनुष्ठान महायज्ञ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 9:41 PM

महायज्ञ की पूर्णाहूति 24 आर जे-पूजा करते यजमान व पाठ करते ब्राह्मण.रामगढ़. बांके बिहारी किला मंदिर में मंगलवार को 50 वें शतचंडी सह श्रीरामचरित्र मानस नवाह्न परायण महायज्ञ का समापन हवन व भंडारा के साथ हुआ. महायज्ञ स्थल की काफी संख्या में लोगों ने परिक्रमा की. मुख्य यजमान दीपक चौरसिया सप्तनीक थे. अनुष्ठान महायज्ञ के व्यवस्थापक सह आचार्य पंडित गोविंद वल्लभ शर्मा ने किया. इसमें 11 विद्धान ब्राह्मण ने योगदान किया. इनमें मानस व्यास श्रीराम तिवारी, रविंद्र पांडेय, रंगनाथ तिवारी, धर्मेंद्र पाठक, राजकिशोर पाठक, गोविंद दत्त शर्मा, ब्रजेश पाठक, सीताराम पाठक, धीरज पाठक, महेश झा शामिल थे. भंडारा में काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.

Next Article

Exit mobile version