आवास का ताला तोड़कर दो लाख के आभूषण की चोरी
आवास का ताला तोड़कर दो लाख के आभूषण की चोरी कुजू. तोपा कॉलोनी स्थित बी टाइप में एक आवास का ताला तोड़कर चोरों ने करीब दो लाख 10 हजार रुपये मूल्य का सामान चुरा लिया. घटना सोमवार रात की है. जानकारी के अनुसार पिंडरा कोलियरी के सीनियर ओवरमैन धर्मेंद्र कुमार वर्मा सोमवार की शाम रांची […]
आवास का ताला तोड़कर दो लाख के आभूषण की चोरी कुजू. तोपा कॉलोनी स्थित बी टाइप में एक आवास का ताला तोड़कर चोरों ने करीब दो लाख 10 हजार रुपये मूल्य का सामान चुरा लिया. घटना सोमवार रात की है. जानकारी के अनुसार पिंडरा कोलियरी के सीनियर ओवरमैन धर्मेंद्र कुमार वर्मा सोमवार की शाम रांची गये थे. आवास खाली होने का फायदा चोरों ने उठाया. तीन कमरे का ताला तोड़कर अटैची व गोदरेज में रखे सोने व हीरे के आभूषण सहित लैपटॉप चुरा ले गये. भुक्तभोगी द्वारा कुजू ओपी को लिखित सूचना दी गयी है.