शीला ने जनसंपर्क कर मांगा वोट

शीला ने जनसंपर्क कर मांगा वोट24आर-एल-जनसंपर्क करती शीला देवी.रामगढ़. कुंदरूकला पंचायत की मुखिया प्रत्याशी शीला देवी ने मंगलवार को नावाडीह, पत्थलगढ़वा, सरैया, कुंदरूकला, करमाली टोला में जनसंपर्क अभियान चलाया. हारमोनियम छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पंचायत में बेहतर सुविधा बहाल करना उनकी प्राथमिकता होगी. जनसंपर्क में कौशल्या देवी, रतनी देवी, शालखो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 9:57 PM

शीला ने जनसंपर्क कर मांगा वोट24आर-एल-जनसंपर्क करती शीला देवी.रामगढ़. कुंदरूकला पंचायत की मुखिया प्रत्याशी शीला देवी ने मंगलवार को नावाडीह, पत्थलगढ़वा, सरैया, कुंदरूकला, करमाली टोला में जनसंपर्क अभियान चलाया. हारमोनियम छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पंचायत में बेहतर सुविधा बहाल करना उनकी प्राथमिकता होगी. जनसंपर्क में कौशल्या देवी, रतनी देवी, शालखो देवी, मालती देवी, बसंती देवी, जूली देवी, पारवतिया देवी, दुलारी देवी, रंजति देवी, ममता देवी, रूपा देवी, गीता देवी, प्रतिमा देवी, धनेश्वर महतो, उमेश महतो, निरंजन बेदिया, किशुन पहान सहित ग्रामीण शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version