कोमिला ने रैली निकाली
कोमिला ने रैली निकाली 24बीएचयू-54-जन संपर्क करती कोमिला.भदानीनगर. अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर सांकी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी कोमिला देवी ने अपने समर्थकों के साथ रैली का आयोजन किया. कोमिला ने टेलीविजन छाप पर वोट देने की अपील की. कोमिला ने कहा कि मैं अपने पिछले कार्यों को आगे ले जाने का काम करूंगी. […]
कोमिला ने रैली निकाली 24बीएचयू-54-जन संपर्क करती कोमिला.भदानीनगर. अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर सांकी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी कोमिला देवी ने अपने समर्थकों के साथ रैली का आयोजन किया. कोमिला ने टेलीविजन छाप पर वोट देने की अपील की. कोमिला ने कहा कि मैं अपने पिछले कार्यों को आगे ले जाने का काम करूंगी. रैली में सहजनाथ, दीपक, धुज्जा, मिट्ठू यादव, मनोज, मुबारक, तसलीम, महेंद्र, प्रभु, जगेश्वर, बसंत, गोवर्धन, सुनीता, संजोतिया देवी आदि शामिल थे.