लावारिश बाइक को लेकर हलकान रही पुलिस

लावारिश बाइक को लेकर हलकान रही पुलिस भुरकुंडा. सयाल मोड़ पर मंगलवार की सुबह मिली एक लावारिश बाइक को लेकर पुलिस दिन भर परेशान रही. बाइक के पास से मोबाइल, जूता व चश्मा भी मिला था. इसके कारण संबंधित व्यक्ति की हत्या या अपहरण का कयास लगाया जा रहा था. खोजबीन के क्रम में बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 10:29 PM

लावारिश बाइक को लेकर हलकान रही पुलिस भुरकुंडा. सयाल मोड़ पर मंगलवार की सुबह मिली एक लावारिश बाइक को लेकर पुलिस दिन भर परेशान रही. बाइक के पास से मोबाइल, जूता व चश्मा भी मिला था. इसके कारण संबंधित व्यक्ति की हत्या या अपहरण का कयास लगाया जा रहा था. खोजबीन के क्रम में बाइक का मालिक शत्रुघ्न मरांडी आरा कॉलोनी निवासी भुरकुंडा रेलवे स्टेशन पर नशे की हालत में गिरा मिला. वो रिवर साइड स्थित अपने किसी दोस्त के यहां से शराब पीकर घर जा रहा था. सयालमोड़ के समीप उसकी बाइक गिर गयी. इसके बाद वो पैदल ही अनजान रास्ते पर निकल कर भटक गया.