नवाह्नपरायण महायज्ञ संपन्न
नवाह्नपरायण महायज्ञ संपन्नफोटो फाइल 24आर-डी-भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु.रामगढ़. बांके बिहारी किला मंदिर के प्रांगण में आयोजित सतचंडी सह श्रीरामचरित्र मानस नवाह्नपरायण महायज्ञ का समापन बुधवार को हुआ. नौ दिनों से महायज्ञ में आस्था और भक्ति की धारा बह रही थी. मुख्य यजमान दीपक चौरसिया व पत्नी कुसुम शामिल हुए. अंतिम दिन भंडारे का […]
नवाह्नपरायण महायज्ञ संपन्नफोटो फाइल 24आर-डी-भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु.रामगढ़. बांके बिहारी किला मंदिर के प्रांगण में आयोजित सतचंडी सह श्रीरामचरित्र मानस नवाह्नपरायण महायज्ञ का समापन बुधवार को हुआ. नौ दिनों से महायज्ञ में आस्था और भक्ति की धारा बह रही थी. मुख्य यजमान दीपक चौरसिया व पत्नी कुसुम शामिल हुए. अंतिम दिन भंडारे का आयोजन किया गया. सतचंडी महायज्ञ सह श्रीराम चरित्रमानस मानस नवाह्नपरायण महायज्ञ में व्यवस्थापक सह आचार्य के रूप में पंडित गोविंद वल्लभ शर्मा ने पूजन कार्य किया. इसमें 11 विद्धान ब्राह्मण ने योगदान किया. इन ब्राह्मणों में मानस ब्यास श्रीराम तिवारी, रवींद्र पांडेय, रंगनाथ तिवारी, धमेंद्र पाठक, राजकिशोर पाठक, गोविंद दत्त शर्मा, ब्रजेश पाठक, सीताराम पाठक, धीरज पाठक व महेश झा शामिल थे. व्यवस्थापक गोविंद वल्लभ शर्मा ने महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए शहरवासियों को बधाई दी है.