छोटू ने चलाया जनसंपर्क
छोटू ने चलाया जनसंपर्क 25बीएचयू-14-जनसंपर्क में शामिल छोटू.भुरकुंडा. सौंदा बस्ती पंचायत के पंसस उम्मीदवार छोटू साव ने विभिन्न वार्ड में जनसंपर्क अभियान चला कर शतरंज बोर्ड छाप पर वोट देने की अपील की. श्री साव ने बुधवार को पंचायत में जुलूस निकाला. श्री साव ने कहा कि लोगों तक सभी सरकारी सुविधा पहुंचाना व पंचायत […]
छोटू ने चलाया जनसंपर्क 25बीएचयू-14-जनसंपर्क में शामिल छोटू.भुरकुंडा. सौंदा बस्ती पंचायत के पंसस उम्मीदवार छोटू साव ने विभिन्न वार्ड में जनसंपर्क अभियान चला कर शतरंज बोर्ड छाप पर वोट देने की अपील की. श्री साव ने बुधवार को पंचायत में जुलूस निकाला. श्री साव ने कहा कि लोगों तक सभी सरकारी सुविधा पहुंचाना व पंचायत में विकास कार्यों को तेज गति से करना मेरा उद्देश्य है. जनसंपर्क में सरस्वती देवी, वीणा देवी, पार्वती देवी, सोनी देवी, सावित्री देवी, संगीता देवी, बबीता देवी, सुनैना देवी, निशा देवी, लीला देवी, विनोद कुमार, अशोक कुमार, गणेश, विक्की बाउरी, बादल बाउरी, महेंद्र, गुड्डू, अजीत, शिवनारायण, गंगा, श्रवण, लाला, बैजनाथ, पवन, पंकज, मनोज, धनंजय आदि शामिल थे.