सुंदरनगर पंचायत को नंबर वन बनाऊंगी : गायत्री
सुंदरनगर पंचायत को नंबर वन बनाऊंगी : गायत्री 25बीएचयू-3-जनसंपर्क करती गायत्री.भुरकुंडा. सुदरनगर पंचायत के जीतेंद्र महतो की पत्नी मुखिया उम्मीदवार गायत्री देवी ने पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क अभियान चलाया. गायत्री देवी ने कहा कि सुंदर नगर पंचायत को नंबर वन बनाऊंगी. जन संपर्क अभियान में अमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, सरस्वती […]
सुंदरनगर पंचायत को नंबर वन बनाऊंगी : गायत्री 25बीएचयू-3-जनसंपर्क करती गायत्री.भुरकुंडा. सुदरनगर पंचायत के जीतेंद्र महतो की पत्नी मुखिया उम्मीदवार गायत्री देवी ने पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क अभियान चलाया. गायत्री देवी ने कहा कि सुंदर नगर पंचायत को नंबर वन बनाऊंगी. जन संपर्क अभियान में अमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, सरस्वती देवी, प्रति सिंह, सुदामा कुमार, भुवनेश्वर कुमार, सुगिया देवी, राजन सिंह, अनिल पोद्दार, छोटू पोद्दार, ब्रजेश वर्मा, टीनू महतो, अरविंद कुमार, राजेश राम, रवि, अरुण, विकास सोनी, अजय राम, मुरली प्रजापति, सुनीता देवी, उर्मिला देवी, सुनैना देवी, सविता, रामसुंदर, मधु, विनोद, आशीष कुमार अनिल कुमार आदि शामिल थे.