विकास करना उद्देश्य : दर्शन
विकास करना उद्देश्य : दर्शन 25बीएचयू-36-जन संपर्क में दर्शन.भदानीनगर. जिप संख्या सात के प्रत्याशी दर्शन गंझू ने जिप क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से टाई छाप पर वोट करने की अपील की. श्री गंझू ने कहा कि मेरा लक्ष्य क्षेत्र का विकास करना है. अपार जनसमर्थन मिल रहा है. अब […]
विकास करना उद्देश्य : दर्शन 25बीएचयू-36-जन संपर्क में दर्शन.भदानीनगर. जिप संख्या सात के प्रत्याशी दर्शन गंझू ने जिप क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से टाई छाप पर वोट करने की अपील की. श्री गंझू ने कहा कि मेरा लक्ष्य क्षेत्र का विकास करना है. अपार जनसमर्थन मिल रहा है. अब क्षेत्र का विकास मुमकिन हो सकेगा. दौरे में हरिशंकर चौधरी, बागेश करमाली, रितिका भोक्ता, आजाद अंसारी आदि शामिल थे.