के..ओके…मुखिया के समर्थन में बैठक
के..अोके…मुखिया के समर्थन में बैठक फोटो फाइल संख्या 25 कुजू एच: बैठक में उपस्थित लोग कुजू.ग्रामीण महिलाओं की बैठक मंगलवार को रतवे में हुई. बैठक की अध्यक्षता संगीता कुमारी ने की. संचालन उषा देवी ने किया. बैठक में महिलाओं ने चुनाव संबंधी अपने विचार दिये. रतवे पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रामेश्वर महतो के समर्थन का […]
के..अोके…मुखिया के समर्थन में बैठक फोटो फाइल संख्या 25 कुजू एच: बैठक में उपस्थित लोग कुजू.ग्रामीण महिलाओं की बैठक मंगलवार को रतवे में हुई. बैठक की अध्यक्षता संगीता कुमारी ने की. संचालन उषा देवी ने किया. बैठक में महिलाओं ने चुनाव संबंधी अपने विचार दिये. रतवे पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रामेश्वर महतो के समर्थन का निर्णय लिया गया. बैठक में सुशीला देवी, फुलेश्वरी देवी, सोनी देवी, धनेश्वरी देवी, दिलासो देवी, मानो देवी, कौशल्या देवी, हेमंती देवी, पानो देवी, जानकी देवी, जयमनी देवी, बुधनी देवी, जगनी देवी, पिंकी देवी आदि उपस्थित थे.