किसान हितों की रक्षा करूंगा : फरहरी
किसान हितों की रक्षा करूंगा : फरहरी फोटो – 25 घाटो -8 जनसंपर्क अभियान चलाते मुखिया प्रत्याशी फरहरी घाटोटांड़.बसंतपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी फरहरी महतो ने पंचायत क्षेत्र का दौरा किया. मतदाताओं से मिल कर वोट की अपील करते हुए कहा कि वे चुनाव जीत कर क्षेत्र का विकास करेंगे. क्षेत्र के मजदूर किसानों की […]
किसान हितों की रक्षा करूंगा : फरहरी फोटो – 25 घाटो -8 जनसंपर्क अभियान चलाते मुखिया प्रत्याशी फरहरी घाटोटांड़.बसंतपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी फरहरी महतो ने पंचायत क्षेत्र का दौरा किया. मतदाताओं से मिल कर वोट की अपील करते हुए कहा कि वे चुनाव जीत कर क्षेत्र का विकास करेंगे. क्षेत्र के मजदूर किसानों की हितों की रक्षा कर उन्हें स्वावलंबी बनायेंगे. जनसंपर्क अभियान में बसंत कुमार, गोपाल गंझू, राम प्रवेश महतो, महेंद्र महतो, राजेश महतो, बिहारी महतो, अरूण कुमार, चंद्रभूषण रंगीला, कुणाल कुमार, शिव कुमार आदि शामिल थे .