किसानों की समस्या दूर करना प्राथमिकता : सुमत्रिा
किसानों की समस्या दूर करना प्राथमिकता : सुमित्राफोटो 25गिद्दी4-जनसंपर्क करती सुमित्रा देवी गिद्दी(हजारीबाग). बड़काचुंबा पंचायत की मुखिया उम्मीदवार सुमित्रा देवी ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया. मुखिया उम्मीदवार सुमित्रा देवी ने कहा कि यह पंचायत कई दृष्टिकोण से पिछड़ा हुआ है. यहां के किसान कई समस्याओं से परेशान हैं. […]
किसानों की समस्या दूर करना प्राथमिकता : सुमित्राफोटो 25गिद्दी4-जनसंपर्क करती सुमित्रा देवी गिद्दी(हजारीबाग). बड़काचुंबा पंचायत की मुखिया उम्मीदवार सुमित्रा देवी ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया. मुखिया उम्मीदवार सुमित्रा देवी ने कहा कि यह पंचायत कई दृष्टिकोण से पिछड़ा हुआ है. यहां के किसान कई समस्याओं से परेशान हैं. उनकी समस्याओं को दूर करना तथा पंचायत में विकास कार्य करना हमारी प्राथमिकता होगी. जनसंपर्क अभियान में लोकन ठाकुर, संजीव रजक, मुख्तार, संतोष मोदी, किशोर चौरसिया, शिव प्रसाद महतो, रविशंकर चौरसिया, महेंद्र चौरसिया, लक्खीशरण बेलथरिया, मुंशी महतो, लक्ष्मण प्रजापति, अकली देवी, शीला देवी, चिंता देवी, सुगा देवी आदि शामिल थे.