आंदोलन करने का नर्णिय
आंदोलन करने का निर्णयचितरपुर. मारंगमरचा स्थित बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुमताज अंसारी ने की. बैठक में रजरप्पा के स्लरी मजदूरों को श्रम न्यायालय धनबाद द्वारा स्थायीकरण करने का आदेश प्राप्त है. इसके बावजूद इसे रजरप्पा प्रबंधन द्वारा लागू नहीं किया जा रहा है. इसके विरोध में सर्वसम्मति से आंदोलन करने […]
आंदोलन करने का निर्णयचितरपुर. मारंगमरचा स्थित बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुमताज अंसारी ने की. बैठक में रजरप्पा के स्लरी मजदूरों को श्रम न्यायालय धनबाद द्वारा स्थायीकरण करने का आदेश प्राप्त है. इसके बावजूद इसे रजरप्पा प्रबंधन द्वारा लागू नहीं किया जा रहा है. इसके विरोध में सर्वसम्मति से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर सोहन बेदिया, भरत राम, लखन बेदिया, जहिर अहमद, अनवर अंसारी, मधु महतो, मुरली महतो, गणेश केंवट, ललटू महतो, प्रकाश सिंह, रामजी बेदिया, रतनी महतो आदि शामिल थे.