अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायेंगे लाभ : उपेंद्र

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायेंगे लाभ : उपेंद्र फोटो 25गिद्दी1-जनसंपर्क करते उपेंद्र सिंह गिद्दी(हजारीबाग).मंझलाचुंबा पंचायत के मुखिया उम्मीदवार उपेंद्र सिंह ने बुधवार को पंचायत के बरवाडीह, लुकैया टोला में जनसंपर्क अभियान चलाया. मुखिया उम्मीदवार उपेंद्र सिंह ने कहा कि यह पंचायत कई दृष्टिकोण से पिछड़ा हुआ है. उन्होंने लोगों से टेलीविजन छाप पर मुहर लगा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 11:13 PM

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायेंगे लाभ : उपेंद्र फोटो 25गिद्दी1-जनसंपर्क करते उपेंद्र सिंह गिद्दी(हजारीबाग).मंझलाचुंबा पंचायत के मुखिया उम्मीदवार उपेंद्र सिंह ने बुधवार को पंचायत के बरवाडीह, लुकैया टोला में जनसंपर्क अभियान चलाया. मुखिया उम्मीदवार उपेंद्र सिंह ने कहा कि यह पंचायत कई दृष्टिकोण से पिछड़ा हुआ है. उन्होंने लोगों से टेलीविजन छाप पर मुहर लगा कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में रईश अंसारी, सिद्दीकी अंसारी, जुनैद अहमद, लतीफ, विकास सिंह, विनोद आदि शामिल थे.