लोक अदालत 12 को रामगढ़ में

लोक अदालत 12 को रामगढ़ मेंफोटो फाइल 26आर-बी-जानकारी देते प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश व सिविल जज रामगढ़. रामगढ़ व्यवहार न्यायालय परिसर में 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. गुरुवार को रामगढ़ के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश केके श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि पूरे भारत वर्ष में एक ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 7:53 PM

लोक अदालत 12 को रामगढ़ मेंफोटो फाइल 26आर-बी-जानकारी देते प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश व सिविल जज रामगढ़. रामगढ़ व्यवहार न्यायालय परिसर में 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. गुरुवार को रामगढ़ के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश केके श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि पूरे भारत वर्ष में एक ही दिन सभी जिलों में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. लोक अदालत का आयोजन सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार किया जा रहा है. झारखंड में झालसा के दिशा -निर्देश पर गरीब व असहाय लोगों के साथ-साथ सभी वर्गों के लोगों को त्वरित न्याय के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय लोक अदालत दिन के 11.30 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित किया जायेगा. पत्रकार सम्मेलन में सिविल जज एसके चौधरी भी उपस्थित थे. इन मुकदमों को लोक अदालत में रखा जा सकता है : प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश केके श्रीवास्तव ने बताया कि लोक अदालत में श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, बैंक संबंधी मामले, राजस्व केस, मनरेगा, बिजली व जलापूर्ति संबंधित मामले, आयकर व बिक्री कर के मामले, छावनी परिषद से संबंधित मामले व रेलवे दावा संबंधी मामले को रखा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version