कृषि रथ यात्रा निकाला गया
कृषि रथ यात्रा निकाला गयागिद्दी(हजारीबाग). कृषि महोत्सव रथ यात्रा गुरूवार को डाड़ी प्रखंड मुख्यालय से जीपीएस आशीष कुमार पांडा ने रवाना किया. इस मौके पर आशीष कुमार पांडा ने कहा कि यह रथ यात्रा प्रखंड की सभी पंचायतों में घुमाया जायेगा. इस रथ यात्रा के माध्यम से किसानों को सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी […]
कृषि रथ यात्रा निकाला गयागिद्दी(हजारीबाग). कृषि महोत्सव रथ यात्रा गुरूवार को डाड़ी प्रखंड मुख्यालय से जीपीएस आशीष कुमार पांडा ने रवाना किया. इस मौके पर आशीष कुमार पांडा ने कहा कि यह रथ यात्रा प्रखंड की सभी पंचायतों में घुमाया जायेगा. इस रथ यात्रा के माध्यम से किसानों को सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. जानकारी के अभाव में किसान आशा के अनुरूप फसल व अनाज का पैदावार नहीं कर पाते हैं. इस रथ यात्रा से किसान जागरूक होंगे. इस अवसर पर कुलदीप, किसान मित्र राजेश्वर महतो, कंदन करमाली, तूफानी राम, नरेश बेदिया, भोला महतो आदि उपस्थित थे.