क्षेत्र का होगा विकास : सीमा
क्षेत्र का होगा विकास : सीमा 26बीएचयू-7-जनसंपर्क करती सीमा देवी.भुरकुंडा. जिला परिषद छह की उम्मीदवार सीमा देवी ने रसदा, लबाग, कटिया बस्ती, हनुमानगढ़ी, सौंदा डी आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. सीमा ने कहा कि परिषद क्षेत्र की सभी 11 पंचायतों का समान विकास करना मेरी प्राथमिकता है. जनसंपर्क में संदीप, पप्पू साहू, अरुण कुमार, अखिलेश […]
क्षेत्र का होगा विकास : सीमा 26बीएचयू-7-जनसंपर्क करती सीमा देवी.भुरकुंडा. जिला परिषद छह की उम्मीदवार सीमा देवी ने रसदा, लबाग, कटिया बस्ती, हनुमानगढ़ी, सौंदा डी आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. सीमा ने कहा कि परिषद क्षेत्र की सभी 11 पंचायतों का समान विकास करना मेरी प्राथमिकता है. जनसंपर्क में संदीप, पप्पू साहू, अरुण कुमार, अखिलेश प्रसाद, अर्जुन कुमार, विनोद, किशोर, सुभाष प्रसाद, मुकेश, बादल, विश्वनाथ मुंडा, रूपेश सोनी, विकास यादव, वीरेंद्र यादव, रानी मुंडा, सुबोध पांडेय, मनोरंजन प्रसाद आदि शामिल थे.