मुस्तकीम ने किया जनसंपर्क
मुस्तकीम ने किया जनसंपर्क 26बीएचयू-20-जनसंपर्क करते मुस्तकीम.भुरकुंडा. जवाहरनगर पंचायत के मुखिया उम्मीदवार मो मुस्तकीम अंसारी ने पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चलाया. बुधवार को मुस्तकीम ने विभिन्न क्षेत्रों में जुलूस भी निकाला. मौके पर मुस्तकीम ने कहा कि पंचायत को नंबर वन बनाया जायेगा. जनता एक बार सेवा करने का मौका दे. […]
मुस्तकीम ने किया जनसंपर्क 26बीएचयू-20-जनसंपर्क करते मुस्तकीम.भुरकुंडा. जवाहरनगर पंचायत के मुखिया उम्मीदवार मो मुस्तकीम अंसारी ने पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चलाया. बुधवार को मुस्तकीम ने विभिन्न क्षेत्रों में जुलूस भी निकाला. मौके पर मुस्तकीम ने कहा कि पंचायत को नंबर वन बनाया जायेगा. जनता एक बार सेवा करने का मौका दे. जनसंपर्क में अलाउद्दीन, अमित कुमार, मो शमीम, शाह मोहम्मद, सोनू कुमार, नासिर, मो माशूक, पप्पू, बिट्टू, शशि, संजय, विनोद पासवान आदि शामिल थे.