फोटो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे : शोभा
फोटो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे : शोभा फोटो फाइल : 26 चितरपुर एजन संपर्क में शामिल जिप प्रत्याशी शोभारजरप्पा : रामगढ़ जिला परिषद उम्मीदवार शोभा देवी ने गुरुवार को अपने क्षेत्र में जन संपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी समुदाय के लोगों का मुझे अपार समर्थन मिल रहा है. एक बार […]
फोटो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे : शोभा फोटो फाइल : 26 चितरपुर एजन संपर्क में शामिल जिप प्रत्याशी शोभारजरप्पा : रामगढ़ जिला परिषद उम्मीदवार शोभा देवी ने गुरुवार को अपने क्षेत्र में जन संपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी समुदाय के लोगों का मुझे अपार समर्थन मिल रहा है. एक बार सेवा करने का मौका दे, पूरे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि एक – एक व्यक्ति तक सरकार के योजनाओं का लाभ पहुंचाया जायेगा. ताकि गरीब लोगों को सुविधा मिल सके. इस क्रम में उन्होंने बारलोंग, कुंदरुकला, सरैया, बुध बाजार, लोधमा, लोदरोबेड़ा आदि गांवों में पहुंच कर लोगों से मिल कर डीजल पंप छाप में वोट देने की अपील की. मौके पर माधवी देवी, कलावती देवी, सावित्री देवी, निक्की देवी, कृति देवी, मंजु देवी, रानी देवी, दीपा देवी, रीना देवी, शीला देवी, देवंती देवी, निर्मला देवी, लक्ष्मी देवी, पार्वती देवी, सावित्री देवी, कविता देवी, शांति देवी, बेबी देवी, उर्मिला देवी, लाजवंती देवी सहित कई शामिल थे.