मिल रहा जनसमर्थन : सोनी
मिल रहा जनसमर्थन : सोनी 26बीएचयू-1-जनसंपर्क में सोनी व अन्य.भुरकुंडा. जिप संख्या छह की उम्मीदवार सोनी देवी ने रसदा, कटिया बस्ती, हनुमानगढ़ी, जयनगर, बलकुदरा, लबगा, जयनगर आदि पंचायतों का दौरा किया. मौके पर सोनी ने कहा कि मैं आपकी बहू व बेटी बन कर क्षेत्र का विकास करुंगी. सोनी ने कहा कि जिप छह को […]
मिल रहा जनसमर्थन : सोनी 26बीएचयू-1-जनसंपर्क में सोनी व अन्य.भुरकुंडा. जिप संख्या छह की उम्मीदवार सोनी देवी ने रसदा, कटिया बस्ती, हनुमानगढ़ी, जयनगर, बलकुदरा, लबगा, जयनगर आदि पंचायतों का दौरा किया. मौके पर सोनी ने कहा कि मैं आपकी बहू व बेटी बन कर क्षेत्र का विकास करुंगी. सोनी ने कहा कि जिप छह को सोने की तरह चमका दूंगी. जनसंपर्क में मानस मुंडा, सन्नी मुंडा, रंजीत कुमार, सुरेश पासवान, गट्टू बाउरी, अशोक कुमार, सुधीर, शांति देवी, सरस्वती देवी, सुगिया देवी, कमलेश कुमार, आशुतोष कुमार, ऋषु मुंडा, अनूप गाड़ी, सूरज मुंडा, बंटी, सकल, प्रदीप सोनी, जगदेव प्रसाद, महेश प्रसाद, प्रमोद, राजेश भुइयां, गांधी मुंडा, धर्मवीर, मंटू, राजेश रजक, संतोष, बिरजू, दिलीप, लालमोहन मुंडा, नागेश्वर साव, रंजीत साव, अरुण, राजा, दीपू , रूपलाल, संजय, धर्मवीर, आजादी, विजय सिंह, मनोज मुंडा, संजू देवी, सरिता देवी, अन्नू कुमारी, रानी मुंडा, जीतू मुंडा आदि शामिल थे.