ओके..योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचायेंगे : जगेश्वर
अोके..योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचायेंगे : जगेश्वर फोटो फाइल संख्या 26 कुजू एच : बैठक करते जगेश्वर प्रजापति कुजू.जनता का सहयोग मिलने पर सरकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य होगा. उक्त बातें मांडू प्रखंड भाग संख्या तीन के जिप प्रत्याशी जगेश्वर प्रजापति ने गुरुवार को चुनावी जनसंपर्क अभियान में जाने के पूर्व कार्यालय […]
अोके..योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचायेंगे : जगेश्वर फोटो फाइल संख्या 26 कुजू एच : बैठक करते जगेश्वर प्रजापति कुजू.जनता का सहयोग मिलने पर सरकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य होगा. उक्त बातें मांडू प्रखंड भाग संख्या तीन के जिप प्रत्याशी जगेश्वर प्रजापति ने गुरुवार को चुनावी जनसंपर्क अभियान में जाने के पूर्व कार्यालय में संपन्न बैठक में कही. उन्होंने तोपा, मुसलिम टोला, डटमा, कोषमांडू, सुंडी टोला, चटनिया बस्ती, कुजू कोलियरी आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान में जनक प्रसाद, सुखदेव सोनी, प्रदीप सिन्हा, नरेश गुप्ता, रामकुमार प्रसाद, रामप्रसाद साहू, दशरथ प्रसाद केशरी, प्रकाश केशरी, बीरबल राम, नरेश प्रजापति, संजय कुमार चौधरी, शंकर महतो, दीपक कुमार तिवारी, सागर महतो, सरजू महतो, रवि कुमार महतो, विनय महतो, राजेश महतो, छत्रधारी साव, अखिलेश प्रसाद सिन्हा, शंकर प्रसाद साहू, विरेंद्र सिन्हा, विजय पासवान आदि शामिल थे.