एसपी व जवानों ने दी श्रद्धांजलि
एसपी व जवानों ने दी श्रद्धांजलि जवानों के शव पैतृक घर भेजे गये फोटो फाइल 27आर-ई-जवान के शव पर पुष्पचक्र अर्पित करते एसपी, 27आर-एफ- जवानों को सलामी देते पुलिस अधिकारी व जवान.रामगढ़. जिला पुलिस ने पुलिस लाइन में शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में मारे गये दोनों जवानों को अंतिम सलामी दी. एसपी डॉ एम […]
एसपी व जवानों ने दी श्रद्धांजलि जवानों के शव पैतृक घर भेजे गये फोटो फाइल 27आर-ई-जवान के शव पर पुष्पचक्र अर्पित करते एसपी, 27आर-एफ- जवानों को सलामी देते पुलिस अधिकारी व जवान.रामगढ़. जिला पुलिस ने पुलिस लाइन में शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में मारे गये दोनों जवानों को अंतिम सलामी दी. एसपी डॉ एम तमिलवाणन ने दोनों जवानों के शव पर पुष्प चक्र देकर श्रद्धांजलि दी. एसपी के निर्देश पर दोनों जवानों के लिए अलग-अलग वाहनों से उनके शव को पैतृक घर भेजने की व्यवस्था की गयी. मृतक संजय कुमार तिवारी के शव को बड़की नैनीजोर जिला बक्सर(बिहार) व अरविंद कुमार सिंह का शव लाहग डुमरिया बिहिया भोजपुर (बिहार) भेजा गया. उनके परिजन व जिला के कई जवान भी साथ गये हैं. मौके पर एसपी डॉ एम तमिलवाणन, डीएसपी विरेंद्र कुमार चौधरी, एसडीपीओ दीपक कुमार, इंस्पेक्टर गोपीनाथ तिवारी, गिरिशदत मिश्रा आदि मौजूद थे. गाैरतल हो कि गुरुवार की रात पुलिस लाइन में पदस्थापित संजय कुमार तिवारी व अरविंद कुमार सिंह की मौत सड़क दुर्घटना में नयीसराय में हो गयी थी.