लीड) सभी बूथों पर पुलिस बल की विशेष व्यवस्था : डीसी

लीड) सभी बूथों पर पुलिस बल की विशेष व्यवस्था : डीसी फोटो फाइल 27आर-एच-पत्रकार सम्मेलन में उपायुक्त व एसपी.रामगढ़. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पतरातू व रामगढ़ प्रखंड के 470 मतदान केंद्रों पर मतदान 28 नवंबर होगा. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी बूथों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. उक्त बातें रामगढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 8:43 PM

लीड) सभी बूथों पर पुलिस बल की विशेष व्यवस्था : डीसी फोटो फाइल 27आर-एच-पत्रकार सम्मेलन में उपायुक्त व एसपी.रामगढ़. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पतरातू व रामगढ़ प्रखंड के 470 मतदान केंद्रों पर मतदान 28 नवंबर होगा. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी बूथों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. उक्त बातें रामगढ़ के उपायुक्त ए दोड्डे ने मतदान से पूर्व समाहरणालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कही. मौके पर रामगढ़ के एसपी डॉ एम तमिल वाणन भी मौजूद थे. उपायुक्त ने बताया कि लोगों को भयमुक्त वातावरण में मतदान करने के लिए प्रशासन ने हर तरह की तैयारी की है. पतरातू प्रखंड में छह जोनल मजिस्ट्रेट और 52 सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ प्रतिनियुक्त किये गये हैं. रामगढ़ प्रखंड में दो जोनल मजिस्ट्रेट और आठ सेक्टर मजिस्ट्रेट को पुलिस बल के साथ तैनात किया गया है. पुलिस का बाइकर्स दस्ता हर बूथ पर रखेगा नजर : एसपी सम्मेलन में एसपी ने कहा कि बूथों की सुरक्षा के लिए पुलिस के बाइकर्स दस्ते को तैनात किया गया है. जगह जगह चेकिंग प्वाइंट बना कर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. दो हजार रुपये से ज्यादा पाये जाने पर उसका हिसाब देना होगा. 16 अति संवेदनशील रामगढ़ व पतरातू प्रखंड में हैं. 239 बूथ संवेदनशील हैं. इन पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है.

Next Article

Exit mobile version