आपके घर की बेटी हूं : शोभा
आपके घर की बेटी हूं : शोभा फोटो फाइल : 27 चितरपुर ए जिप प्रत्याशी शोभा देवीरजरप्पा.रामगढ़ जिला परिषद उम्मीदवार शोभा देवी ने शुक्रवार को अपने क्षेत्र में डोर -टू -डोर पहुंच कर वोट मांगा. उन्होंने कहा कि आपके घर की बेटी हूं. मुझे सेवा का एक मौका दे. उन्होंने बुध बाजार, लोधमा, बारलोंग आदि […]
आपके घर की बेटी हूं : शोभा फोटो फाइल : 27 चितरपुर ए जिप प्रत्याशी शोभा देवीरजरप्पा.रामगढ़ जिला परिषद उम्मीदवार शोभा देवी ने शुक्रवार को अपने क्षेत्र में डोर -टू -डोर पहुंच कर वोट मांगा. उन्होंने कहा कि आपके घर की बेटी हूं. मुझे सेवा का एक मौका दे. उन्होंने बुध बाजार, लोधमा, बारलोंग आदि गांवों में पहुंच कर लोगों से मिल कर समर्थन मांगा. मौके पर माधवी देवी, दीपा देवी, रीना देवी, शांति देवी, बेबी देवी, उर्मिला देवी, शीला देवी, देवंती देवी, निर्मला देवी, लक्ष्मी देवी, पार्वती देवी, सावित्री देवी, कविता देवी, लाजवंती आदि शामिल थे.